एलडीआर कोटे के तहत इनका
अलग से टेस्ट होगा। इसे पास करने
के बाद टाइपिंग की परीक्षा देनी होगी।
दोनों में उतीर्ण होने के बाद ये तृतीय
श्रेणी कर्मचारी कहलाएंगे। उस सूरत
में उन्हें इंक्रीमेंट भी मिलेगी और
ग्रेड पे में भी इजाफा होगा।
सूत्रों के
अनुसार लोक निर्माण विभाग ने
करीब 354 पदों को सीमित सीधी
भर्ती से भरने का प्रस्ताव तैयार किया
था, लेकिन अभी उसमें से 150 पदों
को ही भरने की स्वीकृति मिली है।
रक्षकों की होगी तैनाती
मंत्रिमंडल ने दैनिक आधार पर बड़ी
जिला पुलिस में 30 गृह रक्षकों को
तैनात करने को भी स्वीकृति प्रदान
की। इससे कानून, व्यवस्था और
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया
जा सकेगा।