कोरोना संकट में पहले सुरक्षा फिर
परीक्षा के नियम को अपनाते हुए
सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स
एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सी टेट
की परीक्षा 31 जनवरी को करवाने
का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं
के लिए देशभर में अभ्यर्थियों को
अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी
किए जाएंगे। एक अहम निर्णय के
तहत सीबीएसई इन परीक्षाओं में
शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को
घर के नजदीक स्थित परीक्षा केंद्र
आबंटित करेगी।
पहले यह परीक्षा
पिछले वर्ष जुलाई में होनी थी।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23
और शहरों में नए सी श परीक्षा
केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संकट
के कारण सीटेट परीक्षा लगातार
निलंबित की जा रही थी। परीक्षा
जनवरी में तय होने के बावजूद
अभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड
जारी नहीं किए जा सके हैं।