HP LATEST JOBS

29 जनवरी 2021

आडिटर और अकाउंटेंट के 10811 पदों भर्ती, जाने पूरी जानकारी

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने ऑडिटर और अकाउंटेंट के कुल 10,811 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

 इस वैकेंसी के तहत ऑडिटर के 6409 पद और अकाउंटेंट के 4,402 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 

 पदों का संख्या- 10,811 
 लेखा परीक्षक के लिए-6409 पद 

 लेखाकार के लिए- 4402 पद

हिमाचल में कुल 252 पदों पर भर्ती होगी। 

  योग्यता : इन पदों के लिए भर्ती करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके अलावा उन्हें स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है।


  सैलरी : ऑडिटर-29200 से 92300 रुपये . अकाउंटेंट-29200 से 92300 रुपये 

आयु सीमा : इन पदों के लिए आवदेन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी।





PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS