HP GOVT JOB । PB GOVT JOB । HP TGT BATCH WISE RECRUITMENT HP LT BTACHWISE RECRUITMENT HP JBT BATCH WISE RECRUITMENT HP ANAGANWADI BHARTI HP GRAM ROJGAR SEWAK BHARTI HP POLICE RECRUITMENT
HP LATEST JOBS
21 नवंबर 2020
कोरोना के कारण स्कूल प्रवक्ता भर्ती स्थगित
19 नवंबर 2020
18 नवंबर 2020
दिव्यांग श्रेणी में भरे जाएंगे जेबीटी के पद
जिला प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय द्वारा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक(जेबीटी) के चार पद दिव्यांग श्रेणी में भरे जाने हैं। उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा देंवेद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों में दृष्टिबाधित के दो पद जबकि शारीरिक रूप से अक्षम तथा श्रवण बाधित श्रेणी में एक-एक भरा जाएगा
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने वाले उम्मीदवार 02 दिसंबर से पूर्व उनके कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता व भर्ती एवं पदोन्नति नियमों
जानकारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-223586 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
पीईटी, एलटी व ड्राइंग टीचर के पदों पर भर्ती : प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एलटी ,पीईटी और डीएम के पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है ।
जिला चंबा में एलटी ,पीईटी और डीएमके पद भरे जाएंगे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 26 नवंबर को होगी।
रोजगार कार्यालय से प्रेषित अभ्यर्थियों की सूची के आधार पर का लेटर जारी कर दिए गए हैं यदि कोई भी अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता पूर्ण करता है और उसे कॉल लेटर नहीं मिला है तो वह भी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकता है।
READ MOREजिला उपनिदेशक ने बताया कि काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को अपने सभी दस्तावेजों के साथ उनकी छाया प्रतियां को भी साथ लाना होगा ।
पदों का विवरण इस प्रकार है : प्रारंभिक जिला उपनिदेशक ने बताया कि जिला चंबा में भाषा अध्यापकों के भाषा अध्यापकों के 4, पीईटी के 6 और ड्राइंग मास्टर के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर तैयार किया गया है जिसके अनुसार ही भर्ती होगी।
युवाओं को नौकरी का मौका, 718 पदों पर भर्ती
निजी कंपनी ने कोरोना काल में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। प्रदेश मैनपावर एसोसिएशन लिमिटेड विभिन्न श्रेणियों में 718 पद भरने जा रही है। इसके लिए दो दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।
कंपनी के महासचिव विनोद कंवर ने बताया कि इच्छुक युवा अपना बायोडाटा फोन नंबर के साथ कंपनी के कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड, बीबीएमबी कॉलोनी, नया बाजार सुंदरनगर के पते पर भेज सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रतियां भी संलग्न करनी होंगी।
कंपनी में सिविल सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉलर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जनरल वर्कर हेल्पर, सिविल इंजीनियरिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिविल गनमैन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, आईटीआई ऑल ट्रेड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कलेक्शन एग्जीक्यूटिव, रिकवरी एसोसिएट्स, फीमेल कैशियर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, सिविलियन भर्ती ऑफिसर, कैप्टन रैंक, हवलदार रैंक, बिजनेस डेवलपमेंट, मैनेजर ऑपरेशन, स्टाफ नर्स, ब्रांच मैनेजर, चौकीदार के पद भरे जाने हैं।
इसके लिए आयु सीमा 18 से 50 साल तय की गई है। मासिक वेतन 12500 से 28200 रुपये तक रहेगा। ड्यूटी का समय आठ घंटे रहेगा। रहने और खाने की सुविधा कंपनी की ओर से दी जाएगी। कंपनी प्रबंधन की ओर से यह प्रक्रिया पांच जनवरी 2021 तक पूरी की जाएगी।
16 नवंबर 2020
कौन बनेगा करोडपति में 7 करोड़ पर दांव खेलेगी हिमाचल की बेटी

स्कूलों पर फैसला 23 को कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

नियमों में बदलाव स्कूलों में 7000 पद भरने में अभी देरी
स्कूल खोलना और बंद करना , परिसर और कक्षाओं में सफाई करना , पीने के पानी का इंतजाम करना, स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना आदि इनका काम होगा ।
100 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों में Drwaing Teacher व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती नहीं : सरकार
सरकार ने कोर्ट को बताया कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 100 से कम है वहां कला व शारीरिक अध्यापकों की भर्ती नहीं की जा रही है ।