राज्य में शनिवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश की वजह से शिक्षा विभाग ने टीजीटी दिव्यांग कोटा से बैचवाइज काउंसिलिंग सात दिसंबर से करवाने का फैसला लिया है। पहले काउंसिलिंग की तिथि पांच दिसंबर निर्धारित थी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत दिव्यांग कोटे के टीजीटी कला, मेडिकल व नॉन मेडिकल के पदों की बैचवाइज काउंसिलिंग की तिथि बदली गई है। इस कोटे के तहत 191 पदों के लिए काउंसिलिंग होगी।