(#HPSSC) ने सुपरवाइजर एलडीआर (Supervisor LDR) पोस्ट कोड 758 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।आयोग के सचिव डॉ.जितेंद्र कंवर ने बताया कि इसमें 135 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। बता दें कि यह 41 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 20 सितंबर को लिखित परीक्षा हुई थी। परीक्षा में 5315 छात्र बैठे थे। इनमें से 135 आगामी प्रक्रिया के लिए सफल हुए हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों की 15 नंबर की मूल्यांकन (Evaluation) प्रक्रिया 15 व 16 जनवरी को आयोग के कार्यालय में होगी। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। साथ ही सभी प्रमाण पत्रों की सेल्फ प्रमाणित कॉपी, एक आईडी प्रूफ भी लाना होगा। रोल नंबर वाइज डिटेज आयोग की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की जानकारी आयोग के सचिव डॉ.जितेंद्र कंवर ने दी है।