जिला जालंधर में लांबडा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक अध्ययन की शिक्षिका मैडम इंदु चमन का शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। पंजाब सरकार ने हाल ही में पंजाब में स्कूल खोले थे । सभी स्कूल स्टाफ पर कोरोना परीक्षण किया था। जिसमें लाम्ब्रा स्कूल के 6 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इंदु चमन का शुक्रवार शाम निधन हो गया।