प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय हमीरपुर में एलटी के पांच पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए आज काउंसिलिंग हुई। इसमें 64 अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उत्तीर्ण उम्मीदवारों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से दोपहर तक महज 34 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो पाए। काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के दो पद 1999 बैच से, एससी के दो पद 2004 बैच से और ओबीसी आईआरडीपी का एक पद अप टू डेट बैच से बुलाया गया था