HP LATEST JOBS

20 अक्तूबर 2020

BREAKING : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अब उम्र भर के लिए होगी मान्य

 केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी को उम्र भर के लिए मान्य कर दिया है । अब तक टेट पास करने पर उम्मीदवार 7 वर्ष तक नौकरी के लिए  पात्र होता था।  एनसीटीई  द्वारा नियमों में किया गया बदलाव केंद्र के साथ ही राज्यों में भी लागू होगा। 




केंद्र और राज्य एनसीटीई नियमों से टीईटी करवाते हैं केंद्र सरकार के लिए सीबीएसई और राज्य अपनी परीक्षा खुद करवाते हैं।  नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की पिछले दिनों हुई बैठक में नियमों में बदलाव को मंजूरी दी गई है। 





सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को होगा दरअसल शादी और बच्चों के चलते वह नौकरी छोड़ देते थे अब दोबारा आसानी से नौकरी पा सकेंगे।  यही नहीं  सभी शिक्षित लोगों को   हर बार परीक्षा पास नहीं करनी पड़ेगी। 




कृपया पोस्ट को लाईक व शेयर जरूर करें

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS