09 सितंबर 2020

जिनको नौकरी नहीं मिलती कर लेते हैं बीएड, और खड़ी करते हैं बेरोजगारों की फौज: केंद्रीय मंत्री



केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री  रमेश पोखरियाल ने रविवार को कहा कि कुछ लोगों ने शिक्षा को दुकान बना लिया है  उन्होंने कहा कि अभी हालात या हैं जिसे नौकरी नहीं मिलती  वह भी ऐड कर लेते हैं ।
देश में हर साल 19 लाख छात्र बीएड कर निकल रहे हैं और सिर्फ 3.30 लाख ही शिक्षक बन पाते हैं। सरकार नहीं चाहती कि बेरोजगारों  की फौज तैयार हो। इसलिए B.Ed का कारक पाठ्यक्रम  4 साल का किया गया है  शिक्षक चयन में ऐसे मापदंड बनाए जाएंगे  की आईएएस बनने से भी कठिन होंगे ।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS