HP LATEST JOBS

24 सितंबर 2020

जेबीटी के 1225 पदों पर भर्ती, सरकार लेगी कानूनी राय

 

हिमाचल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हो रही हैं इसको लेकर सरकार सरकारी स्कूलों में जेबीटी के 1225  पदों पर भर्ती के लिए कानूनी राय लेगी । 

क्या है विवाद का कारण ? 

एनसीटीई ने B.ed को भी जेबीटी भर्ती के लिए पात्र माना है ।प्रदेश के आरएंडपी नियमों के तहत जेबीटी करने वालों को भर्ती में शामिल किया जाता है। ऐसे में अब इस भर्ती को लेकर दुविधा में फंसी सरकार इस बाबत कानूनी राय लेने जा रही है।




 जेबीटी के 467 पदों को भरने के लिए  जेबीटी के  वर्तमान  भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गई है और 758 पदों को बैचवाईज  भरने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं । 

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS