HP LATEST JOBS

11 जून 2019

हिमाचल का बेरोजगारी में बना नया रिकार्ड : पडोसी राज्यों से आगे निकला हिमाचल


उत्तराखंड व हिमाचल दोनों पहाड़ी राज्य हैं और दोनों के संसाधन समान हैं। पड़ोसी राज्य भी जलविद्युत उत्पादन पर केंद्रित है और हिमाचल भी।


 लेकिन उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल से कहीं आगे निकल चुका है।पहाड़ी राज्य होने के बावजूद वहां पर औद्योगिक विस्तार भी अधिक हुआ है।


पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां हिमाचल जैसी हैं, मगर उत्तराखंड में बेरोजगारी की प्रतिशतता 4.2 व हिमाचल में 13.4 फीसद है।



 हिमाचल में बेरोजगारों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हिमाचल बेरोजगारी के मामले में देश में छठे स्थान पर है। राज्य में बेरोजगारी का समाधान निकालने के प्रयासों के बीच प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित बेरोजगारों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है।


PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS